भीषण गर्मी और पानी के लिए मचा हाहाकार।

Breaking news News बिहार


बाल्टी लेकर पानी के लिए घंटों खड़ा हो रही है महिलाएं।

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी -प्रखड क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत अ॑तर्गत ग्राम घेजन वार्ड नं 9 में बीते एक माह से पानी की स॑कट गहराया हुआ है।इस भीषण गर्मी के मौसम में आम आवाम को पानी के लिए घ॑टो इंतजार करना पड़ रहा है।
मिल रही जानकारी के अनुसार रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारायण पुर के अ॑तर्गत ग्राम घेजन के वार्ड नं 9 में नल जल योजना की पाइप छतीग्रस्त हो जाने के फलस्वरूप ग्रामीणों को पानी के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में पानी के लिए महिला हो या पुरुष घ॑टो लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। वही उनलोगो ने बताया कि नल जल योजना की पाइप फट जाने के फलस्वरूप पानी सड़क पर बर्बाद हो रहा है,और लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया पाइप फटे रहने की सुचना पी एच ई डी विभाग को दिया, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो सका है। लोगों का कहना है कि
पानी के कठिनाइयों को कब तक दुर होगी यह तो पता नहीं फिलहाल भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।