चंपारण की खबर::पहली बार सरकारी स्कूल में लगा 5 जी कंप्यूटर मेला

Breaking news News बिहार


– कार्टून से छात्रों ने बनाएं कंप्यूटर सिस्टम, जीते कई इनाम


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेपुर में आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने के लिए 5 जी कंप्यूटर मेला” का आयोजन किया गया। मेला में बच्चों ने कार्टून से कंप्यूटर मॉडल बना कर प्रदर्शनी लगाई। साथ ही अपने-अपने कंप्यूटर सिस्टम के कार्यप्रणाली को बहुत ही आसान तरीके से समझाया। बच्चों ने कंप्यूटर के एक एक भाग को प्रदर्शित कर उसके कार्यप्रणाली को समझाया। कार्टून से बने कंप्यूटर मॉडल असली कंप्यूटर के हु ब हु लग रहे थे। बच्चों ने मेला के माध्यम से इनपुट, आउटपुट, सिस्टम इकाई के साथ मेमोरी के बारे में अच्छी तरह समझ गए। मेला का आयोजन कंप्यूटर शिक्षक  मुन्ना कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मुन्ना कुमार संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया ऐआई की तरफ अग्रसर हो रही तो आज छात्रों को भी अपडेट होने की जरूरत है। बच्चों को कंप्यूटर के प्रति रोमांच और रुचि जगाने की जरूरत है।  वहीं शिक्षक सौरव कुमार, पंकज कुमार और सलमान सर ने निर्णायक मंडल के रूप बेहतरीन  मॉडल का चयन किए। प्रथम कृतिका कुमारी की टीम रही तो द्वितीय अमृत कुमार की टीम वही तृतीय स्थान पर छोटू कुमार की टीम रही। विजेता टीम को मेडल, ट्रॉफी और पठन पाठन की सामग्री दी है।