
– सेना के सम्मान में नागरिक मंच ने मोतिहारी में विशाल तिरंगा यात्रा निकाला
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
पहलगाम आतंकी हमले का भारतीय सेना द्वारा मुंहतोड़ जवाब देने पर आज नागरिक मंच ने मोतिहारी में विशाल तिरंगा यात्रा निकाला। इस तिरंगा यात्रा में एक हजार पांच सौ मीटर लंबा तिरंगा के साथ लगभग पचीस हजार की संख्या में मुसलमान, महिला, अनुसूचित जाति और युवा के साथ हर धर्म-जाति के लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि सेना के सम्मान में हम सब है मैदान में, सुदर्शन चक्र चलाया है और पाकिस्तान गिड़गिड़ाया हैं।

उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए अग्रिम पंक्ति में नेतृत्व किया और यह सुनिश्चित किया कि भारत का प्रतिकार प्रभावी और निर्णायक हो।
हमले के समय पूर्व निर्धारित विदेश यात्रा पर होने के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत कमान संभाली और भारत की ओर से उपयुक्त जवाब की योजना बनाई। पाकिस्तान के साथ इस पूरे घटनाक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने यह सुनिश्चित किया कि उद्देश्य पाकिस्तान को सशक्त जवाब देना ही रहे।
श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक चुनौती बन चुके आतंकवाद को समाप्त करने पर निरंतर ध्यान और स्थिर प्रयासों का ही परिणाम है कि वैश्विक समुदाय द्वारा भारत को मिला समर्थन।
सबके होंठों पर, मन में और दिलों में यही भाव जागृत हो रहा था कि- भारतीय सेना आगे बढ़ो,
देश तुम्हारे साथ हैं। आतंकियों को ठिकाने लगाने पर आज पूरा देश अपनी सेना पर अत्यंत गौरवान्वित है।
