
बराबर पर्यटन थाना में पदस्थापित थे एस आई।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट
जहानाबाद –जिले के मखदुमपुर प्रखण्ड के बराबर पर्यटन थाना में तैनात एसआई परमेश्वर पासवान ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली है। सोमवार की शाम प्रखण्ड के बराबर पर्यटन थाना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां थाना में तैनात एसआई परमेश्वर पासवान अपने कमरे में पंखे में फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। वही परमेश्वर पासवान द्वारा फांसी क्यों लगाया गया इसका अब तक स्पष्ट आधिकारिक पुष्टि नहीं किया गया है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ घोसी संजीव कुमार, एसपी राजीव प्रताप सिंह, एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। मौके पर एसडीपीओ घोसी संजीव कुमार ने बताया कि एसआई परमेश्वर पासवान मूल रूप से सुपौल जिले के राघोपुर थाना के रहने वाले थे और ये गंभीर बीमारी से ग्रसित थे जिन्हें अपने इलाज में काफी खर्च हुआ था और इन्हीं सब वजह से वे काफी परेशान चल रहे थे साथ ही उन्होंने बताया कि ये पूर्व में भी लंबी छुट्टी पर रहे थे साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले का परिजनों को खबर दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिजन का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद पूरे थाने का माहौल गमगीन बना हुआ है।
