
उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान शासन के दिशा निर्देश पर स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा के महत्व और सरकारी स्कूलों में बच्चों के नामांकन के प्रति लोगों को जागरूक किया।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
मंगलवार को सूचना विभाग एवं जनसंपर्क विभाग की टीम दिल्ली रोड़ स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय न.4 में पहुंची जहां पर टीम के नेतृत्व में प्रभात कुमार एंड पार्टी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों व अभिभावकों को शिक्षा का महत्त्व समझाया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इरा चौहान ने अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने का आह्वान किया साथ ही स्कूल चलो अभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की अपील की है। प्रभात कुमार पार्टी के बाल जी मिश्रा ने बताया कि उनकी 6 सदस्य टीम यूपी के उन्नाव से लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक कर स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के प्रयास में जुटी है।सरकार का उद्देश्य सरकारी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ाना,शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रेरित करना है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना ही टीम का उद्देश्य है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने 6 वर्ष तक के बच्चों का सरकारी स्कूलों में नामांकन कराकर उन्हें निःशुल्क शिक्षा का लाभ दिलाने का आवाहन किया। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका उमा, नीरज दुआ, मीनाक्षी,सोनिया, रेशमा, प्रवेश,संयोगिता,नीतू,सोनू आदि सहित नुक्कड़ नाटक टीम से पूनम सिंह नेगी, सुधीर, स्नेहा, बहुरन मौजूद रहे।
