चंपारण की खबर::चोरी की घटना अंजाम दे पुलिस के नाम छोड़ा पत्र, कहा- मामू दम है तो पकड़ के दिखा

Breaking news News बिहार


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।


पुलिस के लाख पहरा के बाद फिर दिन के उजाले में पकड़ीदयाल थाना के बड़का गांव में बंद घर में चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस के लिए चोर ने लेटर भी छोड़ा है। जिसमें कहा है कि लव यू पुलिस मामा, आपसे तेज हैं। आठ घर में चोरी कर चुके है दो घर बाकी है। दम है तो पकड़ कर दिखाओ, मुझे पता है कि रात में गांव के लोग जागते है इस लिए दिन में चोरी कि घटना को अंजाम दिया। अब पकड़ीडालय पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े हूए है।