
अरवल जिले में तीसरा स्थान एवं बिहार में टॉप 10 लाने वाली विभा कुमारी को सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय के प्रिंसिपल ललित कुमार ने पुस्तक एवं पुष्प का माला देकर किया सम्मानित सम्मानित करते हुए विभा कुमारी को सहदेव प्रसाद कॉलेज के प्रिंसिपल ललित कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इंटर एवं ग्रेजुएशन मुफ्त शिक्षा हमारी ओर से दी जाएगी वही टॉप 10 छात्रा विभा कुमारी से पूछे जाने पर बतायी कि मेरा जन्म शहर तेलपा बाजार के पास परसन बीगहा हुआ है और हमारी शिक्षा एक गरीब परिवार से मिल रहा था हमारे पिताजी एक निम्न वर्ग के किसान हैं हमारी माता गृहिणी है मेरा शिक्षा रामकेवल प्लस टू उच्च विद्यालय शहर तेलपा में हुई मैं दिन में 7 से 8 घंटे तक लगातार पढ़ाई में परिश्रम करने के बाद 480 अंक प्राप्त किया हूं आगे मै पढ़ने के लिए पीता जी एवं माता जी का योगदान तो रहेगा ही ऐसे अरवल जिले के जिला अधिकारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आनेको प्रकार की पढ़ाई करने के लिए कार्यक्रम चलाई जा रही है इस कार्यक्रम में सहयोग लेकर मैं और अच्छी पढ़ाई करके ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई में विताकर डॉक्टर बनना चाहती हूं इसलिए की समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है और डॉक्टर बनकर समाज को सेवा करूंगी l इस मौके पर
करपी सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय के प्रिंसिपल ललित कुमार,सदस्य गंगा दयाल यादव, व्याख्याता बॉटनी विभाग डॉक्टर चंद्र भूषण प्रसाद सिंह व्याख्याता सुबोध कुमार व्याख्याता फिजिक्स बरजेश कुमार सहित दर्जनों की संख्या में बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे l और विभा कुमारी को आशीर्वाद दिया l
