उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान एक ग्रामीण ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर एक गाँव के तीन नामज़द सहित दो अज्ञात लोगों पर धोखाधड़ी कर 52 लाख रुपये हड़पने,धार्मिक टिप्पणी करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश
Oplus_131072


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

थाना क्षेत्र के गाँव तुरमत खेड़ी निवासी हैदर अली पुत्र इस्लाम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि जनवरी 2024 को कल्लरपुर थाना रामपुर मनिहारान निवासी पंकज कुमार, संदीप कुमार पुत्रगण मदन सिंह उर्फ मदनलाल ने अपने पिता मदन सिंह उर्फ मदनलाल के नाम खसरा नम्बर 711 रकबई 616 वर्गगज़ आबादी की ज़मीन होना बताते हुए बेचने की इच्छा जताई थी। जिस पर प्रार्थी ने भरोसा करते हुए 52 लाख रुपये मूल्य तय कर 10 लाख रुपये बयाना तय करके इकरारनामा महायदा बैय 28/02/24 को उपनिबंधक कार्यालय रामपुर मनिहारान पर लिखवाया और बैनामा का समय 31/07/24 तय करके तहरीर व तकमील किया गया और बाक़ी रक़म बैनामा के समय तयशुदा से पहले ही उपरोक्त को बैंक अकाउंट द्वारा प्राप्त करा दी गई।उपरोक्त तीनों लोग बहुत चालाक हैं और प्राथी के हक़ में बैनामा नहीं कर रहे हैं।18/03/25 को उपरोक्त लोगों से बैनामा करने को कहा तो उपरोक्त तीनों दो अन्य साथ आए लोगों ने बैनामा करने की बात कहने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट पर उतारू हो गए।घटना के समय मनव्वर व मेहरबान आ गए जिन्होंने प्रार्थी को उन लोगों से बचाया। पीड़ित हैदर अली ने मदन सिंह उर्फ मदनलाल, पंकज कुमार, संदीप कुमार सहित अज्ञात दो लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाही किए जाने और 52 लाख रुपये या ज़मीन दिलाए जाने की माँग की है।