जहानाबाद के डाॅ इंदू कश्यप के दिए आवेदन पर नेशनल ग्रीन टीयूनरल नई दिल्ली ने लिया संज्ञान।

Breaking news News बिहार


नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड नं 01 वभना सहित अन्य जगहों पर कुड़ा कचरा को लेकर दिया गया था आवेदन।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।


जहानाबाद – डॉ. इंदु कश्यप ने जिले के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 01 वभना तथा अन्य जगहों पर कुड़ा कचरा के ढेर लगाते हुए गंदगी फैलाने तथा दरधा नदी में कचरा फेंकने को लेकर एक परिवाद पत्र बनाम राज्य सरकार, बिहार के मामले में सुनवाई के दौरान विषयांकित मामले में तथ्यात्मक जांच करने हेतु जिला पदाधिकारी, अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में संयुक्त समिति का गठन किया गया है।
उक्त समिति में नलिनी मोहन सिंह, वैज्ञानिक तथा मनोरंजन सिंह ,क्षेत्रीय पदाधिकारी,गया प्रक्षेत्र को प्रासंगिक स्थल के निरीक्षण हेतु नामित किया गया है।
यह मामला जहानाबाद जिले के वार्ड संख्या 01 में NH 110 के पास स्थानीय निकाय,नगर परिषद ,जहानाबाद के द्वारा ठोस अवशिष्ट को उक्त स्थल पर डंप कर अवैध रूप से दरधा नदी में गिराए जाने तथा वायु प्रदूषण से स्थानीय नागरिकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से संबंधित है।


उक्त मामले में आज जिला पदाधिकारी, अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में समिति द्वारा प्रासंगिक स्थल का निरीक्षण किया गया तथा परिवादी के साथ बैठक भी आयोजित की गई।
माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण, प्रधान बेंच, दिल्ली द्वारा पारित आदेश के आलोक में समिति ने चिन्हित स्थल का निरीक्षण करते हुए पर्यावरणीय कानूनों ,विशेषकर ठोस अवशिष्ट प्रबंधन नियम – 2016 के प्रावधनों का अनुपालन से संबंधित निरीक्षण किया। समिति द्वारा वार्ड संख्या- 01,NH 110 के समीप, दरधा नदी, साईं मंदिर के निकट , गोलकपुर नगर पंचायत , नगर परिषद , जहानाबाद का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता, विभागीय जांच , विनय कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता सह जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी शिल्पी आनंद,जिला परियोजना पदाधिकारी ,नमामि गंगे , अमित कुमार , कार्यपालक पदाधिकारी ,नगर परिषद, जहानाबाद उपस्थित रहे।