चंपारण की खबर::जन सुराज की जिला संगठन की हुई बैठक : अभय

Breaking news News बिहार राजनीति



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

जन सुराज के पार्टी कार्यालय में प्रभारी राघवेंद्र पाठक के अध्यक्षता में जिला संगठन की बैठक जिला अध्यक्ष रामशरण यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के पूर्वी चंपारण में आगमन पर संगठन के सभी पदाधिकारी स्वागत की बात कही। बताया कि आगमन 17 फरवरी 25 को पटना से चलकर मेहसी में संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। मेहसी चकिया पिपरा बरियारपुर बाईपास, कचहरी चौक, सदर अस्पताल चौक कार्यालय तक तोरण द्वार बनेगा। कार्यालय में कार्यक्रम के बाद अरेराज में जन संवाद के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यालय से लेकर अरेराज तक तोरण द्वार में रघुनाथपुर तुरकौलिया परशुरामपुर मानिकपुर अरेराज तक 18 फरवरी 25 को मोतिहारी से पकड़ीदयाल संगठन का कार्यक्रम चकिया जनसभा का कार्यक्रम करेंगे। इसके बाद पटना प्रस्थान करेंगे। 20 फरवरी 25 को रक्सौल संगठन की बैठक एवं रक्सौल से ढाका में जनसंवाद का कार्यक्रम करेंगे। आज की बैठक में उपस्थित सभी अनुमंडल अध्यक्ष अनुमंडल महिला अध्यक्ष जिला संगठन के सभी पदाधिकारी सभी प्रकरण संगठन के अध्यक्ष युवा अध्यक्ष संगठन के महासचिव कृष्णकांत मिश्रा नगर अध्यक्ष विजय गुप्ता पकरी दयाल के अध्यक्ष विजय कुशवाहा पूर्णिमा भारती विवाह भारती कुसुम देवी रजिया खातून मुन्ना सिंह संजय सिंह परदेस कार्य समिति के सदस्य डा० मंतोष सहनी इत्यादि सभी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित हुए। यह जानकारी एवं कार्यक्रम की तैयारी जिला मुख्य प्रवक्ता अभय कुमार अधिवक्ता ने दी।