सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान नगर पंचायत की ओर से जनहित में कस्बे के विभिन्न कब्रिस्तानों में मिनी स्ट्रीट लाइट लगवाई गयी।

Breaking news News बिहार





रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


शुक्रवार को नगर पंचायत की ओर से नगर के तीन कब्रिस्तानों में मिनी स्ट्रीट लाइट लगावाई गई है। इन स्ट्रीट लाइटों के लगने से अब रात में भी कब्रिस्तानों में रोशनी से जगमगाते रहेंगे। बता दे कि रात के समय कब्रिस्तान में कब्र खोदने व मुर्दे को दफनाने में अंधेरा होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नगर पंचायत के सभासद नदीम अहमद व नफीस सैफी ने बोर्ड की आयोजित बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। जिसको चेयपर्सन रेणु बलियान व अधिशासी अधिकारी ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी थी। कस्बे के पीर बनी कॉलोनी कब्रिस्तान व क़ुरैशी समाज के कब्रिस्तान में नगर पंचायत द्वारा 3 मिनी स्ट्रीट लाईट लगवाई गई है। जिससे लोगों ने नगर पंचायत चेयरपर्सन रेणु बलियान का आभार व्यक्त किया है। चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने कहा कि कस्बेवासियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वह सदैव प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने सभी नगर वासियों से क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग की अपील की।