पटना में हुई छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज एवं री एग्जाम को लेकर कूर्था टेकारी रोड को किया जाम।

Breaking news News बिहार


जाप कार्यक्रताओं ने छात्र एवं किसानों के समर्थन में घण्टों रोड रखा जाम।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -से- कुर्था, पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी के आहवाहन पर श्याम बिहारी सिंह उर्फ झगरू के नेतृत्व में एसच 69 अरवल गया मार्ग को मखदुमपुर गांव के पास बीपीएससी छात्रों एवं किसानो के समर्थन ने घंटो जाम रखा । हालांकि स्थानीय पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर जाम को हटाया तथा परिचालन को सुचारू रूप से चालू कराया।इस बाबत जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे रौशन शर्मा ने कहा कि सरकार की हर एक बहाली भ्रष्टाचार को भेंट हो जाती है ।बिना धांधली के कोई भी एग्जाम सरकार के द्वारा पूर्ण नहीं होती और इसका खामियाजा आम छात्र नौजवान को भुगतना पड़ता है ।सरकार पुनः बी पी एस सी को री एग्जाम कराए, साथ ही जेल भेजे गए अभ्यर्थियों को सरकार विना शर्त रिहा करें, एवं जहानाबाद के किसान 40 वर्षों से हमीद नगर पुनपुन परियोजना डैम निर्माण होने के बावजूद एक बड़ी आबादी सिंचाई के लिए ललाईत है ।यहां के किसान लगातार सिंचाई के लिए संघर्षरत है, फिर भी सरकार का ध्यान किसान की तरफ नहीं है ।उन्होंने सरकार से गुजारिश किया कि इन सभी बातों पर विचार करते हुए छात्र किसान के साथ न्याय करें । हालांकि इस बंद में पप्पू यादव के समर्थन में सैकङो कार्यकर्ता मौजूद थे।