जहानाबाद जिला प्रशासन ने नव वर्ष आगमन के अवसर पर विभिन्न शिक्षण स॑स्थान में बच्चों को दी नव वर्ष की शुभ कामना।

Uncategorized



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले के विभिन्न विद्यालयों और संस्थाओं में नव वर्ष के आगमन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने बताई कि अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, निदेशक, डीआरडीए, जिला पंचायत राज पदाधिकारी और एवं अन्य पदाधिकारियों ने जिला अंतर्गत विभिन्न कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में छात्राओं के साथ नव वर्ष समारोह मनाया और उन्हें शिक्षा वर्धन और जीवन शैली सुधारने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताई कि अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार ने जिला पर्यवेक्षण गृह, जहानाबाद में रह रहे बच्चों के साथ नव वर्ष मनाया । साथ ही बच्चों को अपने जीवन शैली में सुधार लाने का मंत्र बताया। उन्होंने बताया कि आप सभी को पर्यवेक्षण गृह में सज़ा देने के लिए नहीं रखा गया है, बल्कि आप एक बेहतर इंसान बन कर देश की प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान दें और एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करें। साथ ही सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।


उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार ने डॉ० भीम राव अम्बेडकर अनुसूचित जाति छात्रावास, जहानाबाद में छात्रों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों को अपने अपने रुचि के अनुसार अपने कैरियर को उसी दिशा में बेहतर करने हेतु हौसला बढ़ाया ।
अपर समाहर्ता, विभागीय जांच विनय कुमार सिंह ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, मोदनगंज में नव वर्ष हर्ष उल्लास के साथ मनाया तथा छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री वितरित की । छात्राओं को शिक्षा एवं खेल-कूद के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जानकारी दी तथा नव वर्ष की शुभकामना दी ।


अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, जहानाबाद में छात्राओं के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया । अनुमंडल पदाधिकारी ने छात्राओं को अपने पढ़ाई को कैसे बेहतर किया जाए के बारे में बताया और छात्राओं के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की तथा छात्राओं को स्कूल बैग तथा पठन-पाठन की सामग्री वितरित की । छात्राओं द्वारा भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को अपने हाथों से तैयार किया हुआ नव वर्ष की शुभकामना कार्ड तैयार कर भेंट स्वरूप दिया।
निदेशक, डी.आर.डी.ए. कनिष्क कुमार सिंह ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, हुलासगंज में छात्राओं के साथ नव वर्ष मनाया । छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया तथा छात्राओं को शिक्षा वर्धन की बातें बताई और छात्राओं को पठन-पाठन की सामग्री पुरस्कार स्वरूप दिया।


वरीय उप समाहर्ता शिल्पी आनंद ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, घोषी में छात्राओं के साथ नव वर्ष समारोह मनाया । वरीय उप समाहर्ता के नेतृत्व में छात्राओं के बीच चित्रकला एवं रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री वितरित की गई तथा किस प्रकार शिक्षा को ढाल बना कर जीवन शैली को बेहतर किया जाए कि जानकारी साझा की गई।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी धनंजय त्रिपाठी ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, मखदुमपुर में नव वर्ष की शुभकामनाएं दी । तथा छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की और बच्चों का हौसला बढ़ाया ।
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी शशांक राज ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, रतनी फरीदपुर में छात्राओं के साथ नव वर्ष मनाया तथा छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री देते हुए छात्राओं को अपने अपने रूचि के अनुसार अपने कैरियर में बढ़ने की नसीहत दी।
वही नव वर्ष के पावन अवसर पर सभी विद्यालयों में एवं अन्य स॑स्थाओ॑ में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विधार्थियों को प्रोत्साहित किया।