केंद्र सरकार अडानी पर चर्चा नहीं चाहती : जिला अध्यक्ष

Breaking news News बिहार


शिवहर ।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष नुरी बेगम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों को कार्यवाही से हटाया जाए।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष नूरी बेगम ने कहां है कि सरकार अडानी पर चर्चा नहीं चाहती। वे मुद्दे को भटकाना चाहते हैं। जबकि हमारे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस मुद्दे को उठाते रहेंगे। जिला अध्यक्ष नूरी बेगम ने कहा है कि विपक्ष तो चाहता है कि सदन चले, लेकिन सरकार अदाणी समूह से जुड़े मामले पर चर्चा नहीं चाहती।
कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मो असद ने कहा है कि सभापति जगदीप धनखड़ अपनी अगली पदोन्नति के लिए सरकार के प्रवक्ता बनकर काम कर रहे हैं और उनके आचरण ने देश की गरिमा को बहुत नुकसान पहुंचाया है।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद ने कहा है कि आज नियम को छोड़कर राजनीति ज्यादा हो रही है।अफसोस है कि संविधान को अंगीकार किये जाने के 75 वें वर्ष में उपराष्ट्रपति के पक्षपात पूर्ण आचरण के चलते यह प्रस्ताव लाने को हमारे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं प्रतिपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मजबूर हुए हैं।
पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस मोहम्मद असद ने कहा कि भाजपा अदाणी से जुड़े मामले से ध्यान भटकाने के लिए जॉर्ज सोरेस से जुड़े आरोप लगा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अदाणी मामले पर चर्चा नहीं चाहती ।वे मुद्दे को भटकाना चाहते हैं ,लेकिन हमारे नेता उठाते रहेंगे।