भारती ने यंग स्टार को 8 विकेट से हराया, अजीत बने मैन ऑफ द मैच

Breaking news News बिहार



शिवहर/ प्रतिनिधि।

शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2024-25 सिनियर डिविजन के पांचवें मुकाबले में आज टॉस जीतकर यंग स्टार क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 14 वें ओवर में हीं 64 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारती क्रिकेट क्लब के अजीत कुमार यादव ने 5 विकेट लिया । रिशांक को 2 जबकि नीरज को 1 सफलता मिली । बाकी 2 बल्लेबाज रन आउट हुए।
64 रनों का लक्ष्य भारती क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने आसानी से 7वें ओवर में हीं प्राप्त कर लिया । टीम की तरफ से रितिक ने 29 रन बनाए।
आज के मैच में अंपायरिंग शत्रुधन कुमार और मो जहांगीर द्वारा की गयी । ऑनलाइन स्कोरिंग पुष्प शेखर द्वारा किया गया।
सचिव नवीन कुमार द्वारा आज के मैन ऑफ द मैच अजीत कुमार यादव को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया, साथ हीं यह बताया गया कि कल 6 दिसंबर दिन शुक्रवार को शिवहर जिला क्रिकेट लीग के सिनियर डिवीजन का छठा मैच द रॉक पैंथर्स और मां भवानी के बीच सुबह 10 बजे से नवाब हाई स्कूल मैदान में खेला जाएगा।