चंपारण की खबर::जिला परिषद की भूमि से अतिक्रमण खाली करें, बकाएदारों से होगी वसूली: ममता राय

Breaking news News बिहार


मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।

जिला परिषद ममता राय की अध्यक्षता में आज सामान्य स्थायी समिति तथा वित्त अंकेक्षण एवं योजना समिति की बैठक हुई। अध्यक्ष ने जिला परिषद् अन्तर्गत कार्यान्वित होने वाले योजनाओं के संबंध में त्वरित क्रियान्वयन के लिए जिला परिषद के जिला अभियंता को निर्देश दिया। कहा कि जिला परिषदीय आवंटियों के साथ एकरारनामा व एकरारनामा नवीकरण समय सीमा के अन्दर करा लें। उन्होने ने स्पष्ट तौर पर कहां कि जो आवंटी एकरारनामा एवं नवीकरण नहीं कराने तथा बकाया किराया चुकता नहीं करने वाले के साथ सख्ती करते हुए उनका आवंटन रद करने की कार्रवाई करें।
श्रीमती ममता राय ने उन आवंटियो को हिदायत दिया जिन्होने आवंटित एरिया से अतिरिक्त एरिया पर अतिक्रमण किया हुआ है उनसे अतिक्रमण खाली करा लें। कहा कि एक सप्ताह के अन्तर्गत अतिक्रमण खाली कराएं अथवा उन पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई करें । श्रीमती राय ने यह भी कहां कि जितने भी आवंटी है उन्हे स्वयं नगर परिषद् का होल्डिंग टैक्स का भुगतान करना है। साथ ही उन्होंने ने जिला अभियंता को निर्देशित किया की प्राथमिकता के तौर पर पकड़ीदयाल, छौड़ादानो, तुरकौलिया, घोड़ासहन एवं केसरिया के अतिक्रमित भूमि को शीध्र खाली कराया जाय। श्रीमती ममता राय ने सैरातो के समीक्षा के क्रम में जिला अभियंता, जिला परिषद् को निदेशित किया की जिन सैरातो तथा वृक्षो की निलामी नही हो सकी है उसका तुरन्त निलामी की प्रक्रिया की जाय। जिन आवंटियो के यहां बकाया है उन पर प्रमाण पत्र मुकदमा दाखिल करते हुए कार्रवाई के लिए विद्वान अधिवक्ताओं को ईन-पैनल करने का निर्देश दिया। उन्होने यह भी कहां की ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपाल अभियंताओ, वन विभाग के पदाधिकारियो, श्रम विभाग के अधिकारियो को अपने-अपने विभाग से सरकार के मार्गदर्शन में काम करने का सुझाव देते हुए प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
श्रीमती राय ने स्पष्ट तौर पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन आवंटियो के यहां किराया लम्बित है, उनके दुकान में अविलम्ब तालाबन्दी कराया जाय। साथ ही उनके आवंटन को रद्द करने का प्रस्ताव दें। मौके पर जिप सदस्य सदस्य सहनाज बेगम, नजमा खातुन, उमरावती देवी, सोनालाल साह, कृष्णा दास, परमानन्द पटेल, लालबाबू प्रसाद यादव, मो0 तौसीफुर रहमान, राकेश पासवान, सहयोजित सदस्य शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय, संजीव कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त-सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, शम्भू शरण पाण्डेय, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद्, जिला अभियंता, जिला परिषद्, सहायक अभियंता, जिला परिषद् एवं अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।