जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण।
पुलिस की कड़ी ब्यवस्था में चुनाव हुआ सम्पन्न।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत पांचवें चरण अंतर्गत आज जहानाबाद जिले के मोदनगंज, घोषी एवं हुलासगंज प्रखंड सुरक्षा की कड़ी ब्यवस्था के तहत् चुनाव सम्पन्न हुआ।
वही जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से कुल 45 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न कराया गया। तथा पुलिस अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी ने हो रहें पैक्स चुनाव के मद्देनजर कई मतदान केन्द्रों पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया।
वही जिला पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि
मोदनगंज प्रखंड में पैक्स निर्वाचन में 67% मतदान संपन्न हुआ। मोदनगंज प्रखंड में कुल 4957 मतदाता थे जिनमें 3033 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया।
घोषी प्रखंड में पैक्स निर्वाचन में 63.2% मतदान हुआ। बताते चलें कि घोषी प्रखंड में कुल 8829 मतदाता थे एवं 5580 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किया।
उसी प्रकार हुलासगंज में कुल 71.18% मतदान हुआ। हुलासगंज में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया ।
तीनों प्रखंड में स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान हेतु सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों द्वारा सक्रिय रूप से निरंतर गश्ती करते हुए शांतिपूर्ण पैक्स निर्वाचन कराया गया।