
मेगा मौक ड्रिल का आयोजन कर आग से बचाव को लेकर दी गई जानकारी।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – अग्नि शमन विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिले में आग से बचाव को लेकर अग्नि शमन कर्मी द्वारा जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में जहानाबाद व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला अग्नि शमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी के नेतृत्व में आग से बचाव को लेकर मेगा मौक ड्रिल के तहत जन जागरुकता अभियान चलाया गया।
इस सम्बंध में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई कि यदि दो म॑जिला या उससे भी अधिक उच्ची इमारत पर आग अचानक लग जाएं, वैसे परिस्थिति में लोगो को कैसे बाहर सुरक्षित निकाला जा सकता है। वही यदि आग की धु॑आ से यदि जन जिवन अस्त व्यस्त हो,वैसी परिस्थिति में धु॑आ को समाप्त कर सुरक्षित निकालने जैसे विधि को समझाने का प्रयास किया गया।
वही जिला अग्नि शमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी ने बताई कि आग से बचाव को लेकर पुरे जिला में जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। तथा आज व्यवहार न्यायालय जहानाबाद के परिसर में, उपस्थित व्यवहार पदाधिकारी एवं कर्मी तथा अन्य लोगों को आग से बचाव को लेकर जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताई कि उच्ची इमारत में आग लग गई है,वैसी परिस्थिति में घबराहट नहीं होनी चाहिए वल्कि तत्काल 101 एवं 112 डायल करें, सुचना मिलते ही अग्नि शमन कर्मी आपके सहायता के लिए पहुंच जाएंगे,यही नहीं यदि हो सकता है तो रस्सी के सहारे आप नीचे उतरने का प्रयास भी कर सकते हैं। यदि आग लगने से धुआं फैल रहा है वैसी परिस्थिति में स्मोक एग्जिसटर का प्रयोग कर सुरक्षित निकलने का प्रयास कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में अग्नि शमन कर्मी सन्नी राज, अग्नि कर्मी दिप्ती कुमारी,प्रधान अग्निक रघु यादव,अग्निक सुनीत कुमार,स॑जीत कुमार,सदाम हुसैन, पुष्पा कुमारी, ललीता कुमारी, सहित अन्य कर्मी एवं व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश तथा कर्मी एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे तथा अग्नि सुरक्षा एवं बचाव की जानकारी प्राप्त किया।