सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान सहारनपुर जनमंच सभागार में आयोजित होने वाले “करियर काउन्सलिंग एवं मोटिवेशनल सेमिनार” की सफलता को लेकर प्रतिहार महासंघ के सदस्यों ने विभिन्न इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेजों में पहुँचकर विद्यार्थियों को कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


गुरुवार को प्रतिहार महासंघ के जिलाध्यक्ष रामू चौधरी ने बताया कि आगामी 17 नवम्बर को प्रतिहार महासंघ की ओर से सहारनपुर जनमंच में कैरियर काउंसलिंग एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। जिसकी सफलता को लेकर महासंघ के सदस्यों ने रामपुर मनिहारान के गोचर क़ृषि इण्टर कॉलेज, गोचर महाविद्यालय, नल्हेडा गुर्जर, जंधेडा समसपुर, पहांसु, भांकला, घसौती, उमाही कलां, आदि गांवों के विद्यालयों में पहुंच कर विद्यार्थियों से कार्यक्रम को लेकर संवाद कर उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।
गोचर क़ृषि इंटर कॉलेज के प्रांगण में मेधावी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य सुदेश प्रधान और प्रवेश गुर्जर ने कहा कि यह कार्यक्रम ग्रामीण पृष्ठभूमि पर मध्यम वर्गीय परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए स्वर्णिम अवसर के समान है। इस सेमिनार में देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के अनुभवी प्रशिक्षक बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे।
प्रतिहार महासंघ के अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य रामु चौधरी तथा मोहित तंवर ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सेमिनार शिक्षा और कैरियर मार्गदर्शन पर केंद्रित होगा और बच्चों के लिए पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा। कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए के संस्थापक और लोकप्रिय शिक्षक अंकित भाटी, मोटिवेशनल स्पीकर अमर चौधरी, पाउंड मेन ऑफ इंडिया राम वीर तंवर, नवीन शर्मा और प्रतिष्ठित कैरियर काउंसलिंग कोच मनीष शर्मा जैसे प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। कार्यक्रम में उच्च प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे जो बच्चों को प्रेरित करेंगे और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देंगे। इस दौरान गुर्जर विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष चौधरी देवराज सिंह, गोचर कृषि कालेज प्रबंधक जोगिंदर चौधरी गुर्जर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर चंद्रशेखर, विक्की, संजय, समीर पंवार, प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, जसवीर चौधरी, सचिन तंवर, अमर चौधरी, मनोज घसौती अजय पंवार, विशाल ढायकी, नरेंद्र राठी, हरीश चेयरमैन, नीरज प्रधान, सहजवा, रवि पंवार, डॉ. सुमित चौधरी, परविंदर पंवार, निगम ऊनाली, अंकुर चौधरी, गुड्डू सालियर, संजीव मंढार, समेत कई अन्य प्रमुख लोग इस आयोजन में शामिल होंगे।