- श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन, लोगों ने तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास के राय हरिशंकर शर्मा सभागार में आज जिले के दो विभूतियों के लिए एक साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां दोनों विभूतियों के
तैलय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गयी। कोटवा प्रखंड के बेतिया बसंत निवासी मोतिहारी सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह एवं गोइठहां निवासी स्वर्गीय ब्यास पांडेय के देहावसान पर रखा गया था। श्रद्धांजलि सभा में आये आगत आगन्तुकों ने दोनों विभूतियों के जीवन पर प्रकाश डाला। विनय कुमार ने कहा कि सुदर्शन प्रसाद सिंह का सहकारिता को जन जन तक पहुचने में महत्वपूर्ण योगदान है। उनके जाने से सहकारिता के क्षेत्र में जो कमी हुई है उसकी भरपाई सम्भव नहीं है। वही आलोक चन्द्र अधिवक्ता ने कहा कि सुदर्शन सिंह एवं व्यास पांडेय जी का एक साथ जाना समाज के लिए दुःखद है। उक्त अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए राय रोहित शर्मा ने कहा कि जिले के पैक्स अध्यक्षों के अध्यक्ष , जिला कॉपरेटिव के अध्यक्ष, केसरिया भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष तथा बिस्कोमान पटना के निदेशक सुदर्शन प्रसाद सिंह का निधन से जिले सहित सूबे के लिए एक अपूर्णीय क्षति हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सिंह बड़े ही मृदुल स्वभाव के धनी व्यक्तित्व के स्वामी थें साथ ही एक कुशल समाजिक व्यक्ति थें। मौके पर राजेश्वर पांडेय ,राय रोहित शर्मा, झुनू सिंह, हिमांशु भूषण सिंह, अधिवक्ता अजितेश दुबे, उदय बहादुर सिंह, कैप्टन हामिद, अमित कुमार, राजीव कुमार, श्याम पांडे, सचिन कुमार अंशु, अनिल कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अप्रित किया। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन अधिवक्ता आलोक चंद्र के द्वारा किया गया।