मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
मोतिहारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी श्वेता भारती ने महापर्व छठ की पूर्व संध्या पर सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कोटवा, पिपरा कोठी, सुगौली, बंजरिया एवं सदर प्रखंड मोतिहारी के विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण कर प्रशासन द्वारा की गई तैयारी का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सभी स्थानीय पदाधिकारी को शांति पूर्ण छठ को संपन्न कराने को लेकर सभी जरूरी निर्देश दिए । साथ ही सभी को चौकस एवं अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था संधारित करें । यातायात को सुगम बनाने तथा छठ घाट पर अत्यधिक भीड़ ना हो इसका ध्यान रखते हुए जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि घाटों पर बनाए गए कंट्रोल रूम से लगातार क्या करें, क्या नहीं करें से संबंधित सूचनएं प्रेषित की जाए। ताकि किसी को असुविधा नहीं हो। अनुमंडल पदाधिकारी ने छठ व्रतियों एवं स्थानीय लोगों से अपील की हैं कि गहरे पानी में ना जाएं, बैरिकेडिंग से आगे पानी में नहीं जाएं, घाटों पर पटाखा नहीं फोड़ जाएं। एक जगह अत्यधिक भीड़ इकट्ठा नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए्। प्रशासन हर जगह मौजूद है किसी को कोई असुविधा नहीं हो इसका ख्याल रखा जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा लोगों से शांतिपूर्वक छठ संपन्न करने की अपील करते हुए छठ के अवसर पर सभी छठ वृत्तियों एवं श्रद्धालुओं को शुभकामना दी।