चंपारण की खबर::सूचना संकलन में लापरवाही व विफलता को लेकर पांच चौकिदारों पर एसपी ने की कार्रवाई

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

जिले के पांच चौकिदारों पर दायित्व निर्वहन में लापरवाही व कार्यों में विफलता को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कार्रवाई करते हुए उनके वेतन को बंद कर दिया है। साथ ही अपने में सुधार कर लेने की चेतावनी दी है। साथ ही एसपी ने मिली बगैर हेलमेट के बाइक चलते पुलिस कर्मी की पुष्ट फोटो युक्त सूचना पर भी कार्रवाई करते हुए उसके बाइक नंबर पर एक हजार रुपए का चालान काटा है। इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है।
तुरकौलिया, रक्सौल और केसरिया के पाँच चौकीदारों का वेतन धारित करते हुए विभागीय कारवाई शुरू की जा रही है।
जानकारी के अनुसार स्प्रिट रिकवरी और साइबर गिरोह मामले में पांच चौकिदारों के अपने अपने क्षेत्र में लापरवाही और कार्य में विफलता को लेकर मिली शिकायत पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने उक्त चौकीदार पर कार्रवाई की है। बताया है कि चौकिदारों को अपने क्षेत्र में हो रहे संगठित अपराध की सूचना रखनी है और वरीय अधिकारियों को सूचित करना है। लेकिन ये पांच चौकिदारों ने लापरवाही बरती है। जिन चौकिदारों के खिलाफ एसपी ने कारवाई की है, उनमें तुरकौलिया थाना क्षेत्र सरैया उत्तरी पंचायत के चौकीदार भरत राय, पंचायत- सरैया उत्तरी, तुरकौलिया पूर्वी पंचायत की चौकिदार कुमारी रश्मि रंजीता, हरैया थाना क्षेत्र के पंटोका पंचायत के चौकीदार विशेश्वर पासवान, केसरिया थाना क्षेत्र के दरमाहा पंचायत के चौकीदार सुभाष राम, एवं केसरिया थाना क्षेत्र के ही त्रिलोकवा पंचायत के चौकीदार राम स्वार्थ सिंह शामिल हैं।
जबकि बीआर 22 AK 4660 बाइक पर बगैर हेलमेट सवार पुलिस कर्मी सह बाइक आनर शंभू प्रसाद को भी आज एक हजार रुपए जुर्माना किया गया है।