सहारनपुर/उप्र दोनों तरफ रावण अंगद संवाद का मनोहारी मंचन,नही हिला पाया कोई योद्धा पांव*

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रामपुर मनिहारान
बीती रात श्री सनातन धर्म सभा व श्री गंगाराम लीला कमेटी द्वारा अलग अलग लीलाओं के मंचन में कलाकारों ने रावण व अंगद के बीच हुए संवाद का जोरदार मंचन किया। कोई भी रावण का योद्धा अंगद का पांव नही हिला पाया।



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।



कस्बे के पीठ बाजार में बुधवार की रात को श्री गंगाराम रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित लीला का उद्घाटन प्रधान संजय गुप्ता के पुत्र शिवम गुप्ता ने जबकि सनातन धर्म सभा द्वारा आयोजिय लीला का बिट्टू चौधरी एवं शाकुम्भरी सेवा दल ने फीता काटकर किया। तदोपरांत कलाकारों ने रावण अंगद संवाद का बड़ा ही मनोहारी मंचन किया। अंगद बिना इजाजत रावण के दरबार मे पहुंच जाता है व समझता है कि तुम राम से बैर न लो वह सीता माता को भगवान राम के हाथों सौपकर अपना व कुटुंब का जीवन सफल कर लो लेकिन रावण अहंकार के नशे में चूर होकर उल्टे अंगद को ही ललकारता है। बाद में अंगद ने रावण के भरे दरबार में यह कहते हुए पांव जमा दिया कि तुम भगवान राम की महिमा को नहीं जानते और लो मैं उनकी महिमा से आपके दरबार में अपना पांव धरती पर जमाता हूं अगर कोई योद्धा इस पांवको हिला देगा तो मैं वचन देता हूं कि मैं जानकी को हार जाऊंगा। इस बीच दोनों में जोर दार संवाद हुआ। रावण के दरबार में मौजूद तमाम योद्धाओं जोर लगाया लेकिन कोई भी अंगद के पांव को नहीं मिला पाया अंगद जाते समय युद्ध का ऐलान करके चला गया। दोनो लीलाओं में विभिन्न किरदार निभा रहे कलाकारों ने खूब वाह वाह लूटी। इस दौरान रामलीला के निर्देशक ईसम सिंह सैनी, प्रीतम सिंह सैनी, प्रधान संजय गुप्ता, अनिल जैन, चौधरी ब्रिजपाल पंवार,दिनेश शर्मा,प्रधान जयराज पंवार,महामंत्री अरुण शर्मा बॉबी, कोषाध्यक्ष प्रदीप धीमान,चौधरी बृजपाल, सारंग पंवार,कुलदीप सैनी दिग्विजय शर्मा,राजु पांचाल,आदि का सहयोग रहा।