चंपारण की खबर::प्राइवेट आदमी को ड्यूटी में साथ लेकर घुमना ढाका के एसआई संजय को पड़ा महंगा, एसपी ने किया निलंबित

Breaking news News बिहार




मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।


ड्यूटी के दौरान प्राइवेट आदमी को पुलिस वाहन में साथ लेकर घुमाने वाले ढाका थाने के एएसआई संजय कुमार को मंहगा पड़ गया है। इस संबंध में ढाका थाने में प्रतिनियुक्त महिला सिपाही की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने ढाका थाने में पदस्थापित सअनि संजय कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि महिला सिपाही ने शिकायत की थी सअनि संजय कुमार सिंह हमेशा प्राइवेट आदमी को साथ में लेकर ड्यूटी के दौरान पुलिस वाहन ईआरवी 11 से घुमते है। वहीं एसपी ने म ई०आर०वी०-11 ढ़ाका थाना में प्रतिनियुक्त महिला सिपाही द्वारा समर्पित आवेदन के आलोक में ईआरवी-11 ढ़ाका थाना में पदस्थापित स०अ०नि० संजय कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही का निर्देश दिया है।