( रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा )
शेखपुरा जिला में राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितम्बर को, तैयारी जोरों पर। प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।विदित हो की इसी माह के 14 तारीख को देश भर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिसकी तैयारी जिला स्तर पर भी माननीय जिला एवम सत्र न्यायाधीश श्री पवन कुमार पांडेय के दिशा निर्देश में जोरों से चल रहा है। जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माननीय सचिव श्री मती रितु कुमारी ने बताया की 14 सितम्बर को पूरे देश में एक साथ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिसके प्रचार प्रसार करने के जिले प्रचार वाहन को माननीय जिला जज के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह प्रचार वाहन लगातार चार दिनों तक जिले के प्रत्येक सुदूरवर्ती गांवों में जाकर लोगों को लोक अदालत के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे। जिसकी तैयारी जिला स्तर पर माननीय जिला एवम सत्र न्यायाधीश श्री पवन कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में जोरों से किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जिला न्यायालय में लंबित 1072 सुलहनिये मामलों को चिन्हित कर करीब 3200 लोगों को नोटिस जारी कर पारा विधिक स्वयं सेवकों के द्वारा तामील कराया गया है। वहीं बैंक एवम अन्य मामलों में करीब 3700 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। सभी पक्षकारी को कार्यालय के द्वारा लगातार मोबाइल पर भी बात कर उन्हे लोक अदालत के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अब तक कुल 2000 से अधिक लोगों को मोबाइल फोन से संपर्क किया जा चुका है। लोक अदालत की सफलता को लेकर 7 सितंबर से ही प्री -सिटिंग किया जा रहा है। अब तक लगभग 150 मामलों में प्री-सिटिंग किया जा चुका है। लोक अदालत की सफलता को लेकर सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ भी लगातार बैठक की जा रही है! प्रयास किया जा रहा है कि इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों को समाप्त किया जा सके।