चंपारण की खबर ::माता-पिता के बाद शिक्षक ही होते हैं, जो निस्वार्थ भाव से हमारे जीवन को सकारात्मकता देते हैं : राधामोहन सिंह

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

आज शिक्षक दिवस के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय, गाँधी कॉम्प्लेक्स में सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने सेवानिवृत्त गुरुजनों का सम्मान किया।
इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि माता-पिता के बाद शिक्षक ही होते हैं, जो बिना किसी भेदभाव और निस्वार्थ भाव से हमारे जीवन को सकारात्मकता की ओर ले जाने में मदद करते हैं। श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक ही वे मार्गदर्शक होते हैं, जो हमें सही दिशा दिखाते हैं। हमारे ज्ञान को बढ़ाने का काम करते हैं। हमें जीवन के कठिन मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। उनकी मेहनत का फल हम अपने जीवन में पाते हैं।
उन्होंने कहा कि आज इस अवसर पर मैं अपने सभी शिक्षकों को धन्यवाद देना चाहता हूं। उनका योगदान अमूल्य है। हम उनका सम्मान करते हैं।