योग को घर घर पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया बैठक का आयोजन।
जहानाबाद से रानी कुमारी की रिपोर्ट।
जहानाबाद-स्थानीय रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म न0 3 से पश्चिम डॉ.उदय कुमार तिवारी के आवास के सभा कक्ष में पतंजलि योग समिति की बैठक आयोजित किया गया।बैठक में पांचों प्रकल्पों के राज्य प्रभारी डॉ. पंकज पांडेय सहित मुख्य अतिथि के रूप में पतंजलि योग संगठन महामंत्री अजय कुमार एवं भारत स्वाभिमान के न्यास के राज्य प्रभारी,(दक्षिण बिहार) सुनील स्वाभिमानी जी भी उपस्थित हुए। वही आज की बैठक में योग को व्यापक घर घर और जन जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।
सभी लोगों के सुक्षाव के उपरांत पांच प्रस्ताव पारित किया गया तथा संयुक्त निर्देश दिया गया की जिला समिति का पुर्नगठन प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाये।
15 सितंबर से आफ लाइन और ऑन लाइन सहयोग प्रशिक्षण शिविर शुरू किया जाये।आगामी 20 अक्टूबर को मुंगेर(खड़गपुर) कार्यकर्ता सम्मेलन में जहानाबाद से अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित किया जाय।आपदा प्रबंधन कोष में कमसे कम एक रुपया प्रति दिन पतंजिल कार्यकता संग्रहित करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. उदय तिवारी ने तथा संचालन मयंक मौलेश्वर (भारत स्वाभिमान प्रभारी ) ने की ।
इस बात की जानकारी मगध चेतना मंच के अध्यक्ष सह सोशल मीडिया प्रभारी अनील कुमार ने देते हुए बताया कि बैठक में मुख्य रूप से योग को घर घर तक पहुंचाने हेतु जन जागरुकता अभियान भी चलाने की आवश्यकता है।
वही अंत में जिला पतंजलि संरक्षक डॉ बिरेंद्र कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण सुक्षाव के साथ आगत अतिथियों के निर्देशों का अनुपालन का सूक्षाव देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में शामिल सक्रिय लोगों में अनिल कुमार सिंह (सोशल मीडिया प्रभारी),अशोक कुमार,विमला कुमारी,संजू देवी,शकुंतला देवी,शोभा देवी,मुन्नी देवी,इंदु देवी, रिंकू कुमारी,पिंकी देवी,बबिता देवी,संगीता कुमारी,रामप्रवेश मिस्त्री ,राकेश कुमार,ओम प्रकाश स्नेही,विश्वजीत दयाल कुमार,संजय कुमार,नारायण पंडित,प्रदीप कुमार,अरुण साव,नीरज कुमार,योगेंद्र पासवान,सुजीत कुमार,संजय कुमार आर्य,नरेश कुमार शर्मा,अर्जुन पंडित,ब्रजेश किशोर शर्मा,अरुण कुमार, सुरज कुमार निर्मल आदि शामिल थे।