चंपारण की खबर::प्रमुख प्रतिनिधि की पहल लाई रंग गण्डक पर बनेगा बराज, तटवर्ती गांवों पर से बाढ़ का टल जाएगा खतरा

Breaking news News बिहार



संग्रामपुर / उमेश कुमार।

प्रखंड क्षेत्र में गण्डक नदी पर बराज निर्माण की स्वीकृति मिलने पर संग्रामपुर के गण्डक तटवर्ती गांव के ग्रामीण गदगद हैं। कारण की अब दियरा में बेहतर फसल होगी बाढ़ के खतरे से निजात मिलेगी साथ ही गण्डक के किनारे बसे पुछरिया,मलाही टोला,भवानीपुर मलाही टोला,इजरा, बिनटोली आदि गांव सुरक्षित हो जाएंगे। पुछरिया के ग्रामीण राघव सिंह ने बताया कि जब बाढ़ आई थी और पुछरिया मलाही टोला पूरी तरह गंडक में कट रहा था तो प्रमुख सुनिता देवी के प्रतिनिधि नितेश कुमार ने कटाव स्थल पर जा कर ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि इसका निदान निकलेगा और उन्होंने संग्रामपुर सियाराम मंदिर परिसर में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह के मंच पर स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को एक ज्ञापन सौंप कर गण्डक नदी पर बराज निर्माण करवाने का आग्रह किया था जिस पर सांसद से आश्वासन दिया कि आम लोगो को बचाने व कृषि कार्य साथ बराज बन जाने पर यह एक बेहतर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित भी होगा। इनकी पहल रंग लाई और उन्होंने इस पर पहल करके इसकी स्वीकृति दिलाई। इसी इसी बीच पुछरिया के ग्रामीणों के साथ प्रमुख प्रतिनिधि ने बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी से प्रतिनिधि मंडल के साथ मिल कर ज्ञापन सौपा तब इसका परिणाम सामने आया और स्वीकृति मिली।
प्रमुख प्रतिनिधि नितेश कुमार ने कहा कि मैंने तो प्रयास किया इसका श्रेय स्थानीय सांसद व लोकसभा क्षेत्र के गार्जियन राधा मोहन को जाता हैं जिन्होंने अपने अथक प्रयास से बराज निर्माण के लिए स्वीकृति दिलवाई।