जहानाबाद के दरधा नदी से डूबे युवक की 24 घंटे बाद मिली लाश

Breaking news News बिहार



एन डी आर एफ की टीम को शव को तलाश करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

जहानाबाद से रानी कुमारी की रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले में दरधा नदी में बुधवार को जाफरगंज स्थित पुल से स्नान करने के दौरान छला॑ग लगाने के उपरांत एक युवक डूब गया था।जहां युवक को नदी में डुबने की खबर से लोगों में खलबली मच गई । वही परिजनों तक यह बात पहुंचा तब परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर शव को खोजबीन करने का प्रयास किया गया।इस बात की जानकारी प्रशासन को लगी, तो स्थानीय गोताखोर को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत करने तथा एन डी आर एफ की टीम के द्वारा 24 घंटे के बाद गुरुवार को उसका शव नदी से बरामद किया गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज मोहल्ले के पास की है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय मोहम्मद सुलेमान के रूप में हुई है। दो दिनों से दरधा में ज्यादा पानी आने के कारण नदी में पानी भरा हुआ है और तेज धारा भी बह रही है। युवक नदी में कूद कर स्नान करने लगा, लेकिन नदी की धारा तेज होने के कारण वह डूब गया।

घटना की सूचना परिवार वालों को मिली। मौके पर परिवार के लोग पहुंचे।ग्रामीण गोताखोरों के माध्यम से भी उसे तलाशा गया। वही अंचलाधिकारी अंशु कुमारी ने बताई कि गया से एन डी आर एफ की टीम को बुलाया गया । लगभग 5 घंटे तक टीम ने नदी में कड़ी मशक्कत से खोजबीन के बाद शव बरामद किया । शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। लोगों का रोते-रोते बुरा हाल है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। डॉक्टर के टीम के द्वारा पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।