चंपारण की खबर:::संग्रामपुर बड़ा बाजार में महावीरी झंडा आज

Breaking news News बिहार


– रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम व दिन में जुलूस के पूर्व हो रहा धार्मिक अनुष्ठान


संग्रामपुर / उमेश कुमार।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के मामले में उत्तर बिहार का चर्चित संग्रामपुर बड़ा बाजार में हर साल की तरह आयोजित होने वाला महावीरी झंडा मेला मंगलवार लगेगा। मेला पूर्व धार्मिक अनुष्ठान जारी है।आयोजन समिति के दिग्विजय विजय सिंह उर्फ पिंकू सिंह ने बताया कि यह आयोजन पिछले पैंतीस वर्षो से किया जा रहा हैं। इसके संस्थापक स्व. सुभाष चन्द्र सिंह रहे। जिनके द्वारा इसकी शुरुआत हुई। उन्होंने बताया कि इस महावीरी झंडा में कुश्ती दंगल के साथ बड़े पैमाने पर गांव के ब्रम्ह स्थान परिसर में धार्मिक अनुष्ठान के साथ जुलूस निकाला जाता हैं। जुलूस गांव की परिक्रमा के बाद बड़ा बाजार में यह जुलूस मेला में परिवर्तित होने के साथ रात्रि में धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता हैं। जिसमें नामी गिरामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं। जिन्हें समिति के द्वारा मेडल दिया जाता हैं। रात भर चलने वाले इस मेले में  कई जिले से दर्शक आकर कार्यक्रम का लुफ्त उठाते हैं। भीड़ के मद्दे नजर पुलिस प्रसाशन के साथ स्थानीय लोग की भूमिका अहम होती है। उन्होंने बताया कि प्रति  मेले में उमड़ती भीड़ को देखते हुए मेला परिसर में लगभग दो दर्जन से अधिक सीसी टीवी कैमरा समिति के द्वारा लगवाया जाता है। ताकि किसी तरह की दिक्कत होने पर प्रशासन व समिति को सुराग ढूढने में दिक्कत नहीं हो। इस वर्ष मेला व कार्यक्रम की सफल बनाने के लिए पूर्व सरपंच अरुण पाण्डेय, अखिलेन्द्र सिंह उर्फ बाबू,विनय सिंह, बलि मुखिया, चंदन गणेश यादव, नन्द किशोर मुखिया मुकेश तिवारी समेत ग्रामीणों को कमान सौंपी गई है।
– महावीरी झंडा को लेकर प्रसाशन चौकस


संग्रामपुर महावीरी झंडा  में उमड़तने वाली भीड़ को लेकर संग्रामपुर पुलिस प्रसाशन पूरी तरह चौकस है। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि मेले में आने वाले भीड़ को देखते हुए जिला से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है। ताकि मेले व रात में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में किसी तरह की परेशानी नहीं हो।