पोस्ट आफिस के माध्यम से लोगों को लाभ लेने की आवश्यकता -श॑भु कुमार
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट
जहानाबाद – जिले के काको प्रखंड क्षेत्र के ग्राम नोनही में भारतीय डाक विभाग के निर्देशानुसार डाक चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सहायक डाक अधीक्षक श॑भु कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा डाक विभाग से विभिन्न प्रकार की योजनाओं की शुरुआत किया गया है।जिसका लाभ आमजन को लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि बच्चियों को लेकर भी कई योजना चलाई गई है। वही उन्होंने बताया कि यदि आप सभी डाक विभाग से जुड़ते हैं तो,घर बैठे भी आमदनी कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर बताया कि , ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू जलावन गोईठा का किमत यदि एक रुपया है तो,वही विदेशों में इसका किमत करीब दो सौ रुपए से अधिक है।जिसे डाक विभाग द्वारा आप विदेशों में भेज कर आमदनी कर सकते हैं। वही उन्होंने और अलग अलग विस्मृत रुप से जानकारी उपलब्ध कराई। तथा लोगों से डाक विभाग से जुड़ने और लाभ लेने की बात कही।
वही कार्यक्रम में नोनही पंचायत के मुखिया मिथलेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य रविकांत शर्मा, सरपंच विजय प्रसाद, वार्ड सदस्य शिवपूजन पासवान, सहित दर्जनों ग्रामीण तथा मेल कनीय अभियंता अरविंद कुमार,स॑जीव कुमार, डाकपाल अजीत कुमार एवं अनेक डाक कर्मचारी उपस्थित रहे।