रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
विनोद गुप्ता चैरिटेबल की इकाई रामरति एजुकेशन काम्प्लेक्स की शिक्षण संस्था में पहुंचे देश के विख्यात हॉस्पिटल एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज फरीदाबाद से पहुंचे ग्रुप चीफ नर्सिंग ऑफिसर लीला डी नैय्यर, डिप्टी जनरल मैनेजर चन्दन कुमार द्विवेदी, सीनियर नर्सिंग एजुकेटर शुभम कुमार ने जीएनएम तृतीय वर्ष में अध्ययनरत 60 छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लिया।
जिसमें सभी छात्र छात्राओं का परीक्षा से पूर्व चयन किया गया। उनकी सफलता पर स्कूल में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक विनोद गुप्ता, संस्थान के चैयरमेन आशुतोष दयाल शर्मा, बीके गोस्वामी, पीके अग्रवाल, विनोद शोबति, डीके गुप्ता, आरपी अग्रवाल, तनया शर्मा, राजीव जोशी ने संस्थान की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। रामरति एजुकेशन काम्प्लेक्स की प्रेजिडेंट राजकमल सक्सैना ने साक्षात्कार के लिए आयी टीम का आभार प्रकट किया और संस्थान के प्रधानाचार्य सनीस वीएम व छात्र छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी।