सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान भारतीय किसान यूनियन (पथिक) के कार्यकर्ताओं ने समस्याओं के निस्तारण कराने की माँग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

Breaking news News बिहार




रिपोर्ट वैभव गुप्ता।



मंगलवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील कार्यालय में पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें कहा कि सहारनपुर मंडल की तमाम शुगर मिलें बंद हुए चार महीने हो चुके हैं। जबकि इन पर किसानों का करोड़ों रुपए बकाया भुगतान पड़ा है। कस्बे में हाइवे पर बने नालों पर लोगों ने अतिक्रमण फैला रखा है जिसके कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सहरी पुल से लेकर नानौता रोड़ चुंगी तक सड़क के दोनों ओर खाली पड़ी सरकारी जमीन पर सर्विस रोड़ का निर्माण कराया जाये। जिससे होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और पैदल चलने वालों को सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा कस्बे के बस स्टैंड चौराहे पर हर समय ई रिक्शा व टैम्पो, थ्री व्हीलर का जमावड़ा लगा रहता है जिससे चौराहे से गुजरने वाले राहगीरों को दुर्घटनाओं के होने का भय बना रहता है। दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर बन रहे ओवरब्रिज के दोनों ओर की सड़क पर शीघ्र तारकोल डलवा कर सुचारू किया जाये। एमएससी कानून को लिखित में लागू किया जाये। ज्ञापन में सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराये जाने की मांग की है। इस दौरान नीरज चौधरी, सुशील कुमार,सतेंद्र सिंह, पदम सिंह, कुशलपाल, जोनी मुखिया, प्रेम सिंह, सुरेश चन्द्र, भानु प्रताप सिंह, रजनीश, नीलम देवी,धीरेंद्र आदि सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।