
*उमेश सहनी राज्य व्यूरो बिहार*
मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से हुई अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ जिसमे एक कुख्यात बदमाश को लगी गोली।मामला जिले के पियर थाना क्षेत्र की देर रात की बताई गई है।वही गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान पियर थाना क्षेत्र अंतर्गत के कुख्यात मिथुन के रूप में किया गया है।वह लंबे समय से फरार चल रहा हो और दर्जनों कांड जिसमे लूट हत्या रंगदारी सहित कई मामले दर्ज रहे हैं और बीते 4 साल पहले जेल से आया था।वहींखुद को घिरता देख बदमाश ने किया था पुलिस टीम पर फायरिंग जिसमे वाहन पर लगी गोली मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ईस्ट 2 मनोज कुमार सिंह। घायल शातिर को इलाज हेतु SKMCH में कराया गया है भर्ती।