
चंपारण की खबर::
चंपारण तटबंध व पुछरिया गांव की सुरक्षा महत्वपूर्ण :डीएम
-प्रमुख प्रतिनिधि ने जमींदारी बांध निर्माण कराने का मांग किया
संग्रामपुर / उमेश कुमार।
डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को चंपारण तटबंध व पुछरिया गण्डक नदी में बढ़ रहे जलस्तर का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने जल संसाधन विभाग बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल मोतिहारी के कार्यपालक अभियंता रंजन प्रकाश से बाढ़ व चम्पराण तटबंध के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। साथ ही पुछरिया के ग्रामीणों के लिए बाढ़ के समय नाव और उन्हें रखने के लिए बनाए गए आश्रय स्थल सामूहिक किचेन के बारे में अरेराज एसडीएम अरुण कुमार से जानकारी प्राप्त की। जबकि एसपी कान्तेश मिश्र ने थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह को निर्देश दिया। कहा कि गण्डक नदी के बढ़ते जल स्तर से आमजनों को किसी तरह का दिक्कत नहीं हो इसका ख्याल रखते हुए सुरक्षा ब्यवस्था पर नजर रखें। इस दौरान प्रमुख सुनिता के देवी के प्रतिनिधि नितेश कुमार ने डीएम सौरभ जोरवाल को बताया कि इजरा से लेकर डुमरिया तक जमींदारी बांध निर्माण कराने का आग्रह करते हुए कहा कि कई दशक पहले संग्रामपुर सीएचसी के पीछे मोड़ पर से जमींदारी बांध बना था जिसके कुछ अवशेष आज भी हैं। प्रमुख प्रतिनिधि ने डीएम को यह भी बताया कि नए सिरे इजरा, संग्रामपुर, मंगलापुर भवानीपुर मलाही टोला से लेकर डुमरिया तक जमींदारी बांध का निर्माण हो जाता हैं तो बहुत हद तक बाढ़ से निजात मिल सकती हैं। इसके निर्माण से चम्पराण तटबंध गण्डक नदी के बाढ़ के पानी का असर भी कम पड़ेगा। वही हजारो हेक्टेयर भुमि जो बाढ़ से प्रभावित रहती है कृषि योग्य होने जाने के साथ लगभग बीस हजार की आबादी को इस जमींदारी बांध का लाभ मिलेगा। इस दौरान बीडीओ अनुराग आदित्य,सीओ अतुल कुमार सिंह,बीपीआरओ म0 अताउल्लाह, समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। -प्रमुख प्रतिनिधि ने जमींदारी बांध निर्माण कराने का मांग किया
संग्रामपुर / उमेश कुमार।
डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को चंपारण तटबंध व पुछरिया गण्डक नदी में बढ़ रहे जलस्तर का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने जल संसाधन विभाग बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल मोतिहारी के कार्यपालक अभियंता रंजन प्रकाश से बाढ़ व चम्पराण तटबंध के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। साथ ही पुछरिया के ग्रामीणों के लिए बाढ़ के समय नाव और उन्हें रखने के लिए बनाए गए आश्रय स्थल सामूहिक किचेन के बारे में अरेराज एसडीएम अरुण कुमार से जानकारी प्राप्त की। जबकि एसपी कान्तेश मिश्र ने थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह को निर्देश दिया। कहा कि गण्डक नदी के बढ़ते जल स्तर से आमजनों को किसी तरह का दिक्कत नहीं हो इसका ख्याल रखते हुए सुरक्षा ब्यवस्था पर नजर रखें। इस दौरान प्रमुख सुनिता के देवी के प्रतिनिधि नितेश कुमार ने डीएम सौरभ जोरवाल को बताया कि इजरा से लेकर डुमरिया तक जमींदारी बांध निर्माण कराने का आग्रह करते हुए कहा कि कई दशक पहले संग्रामपुर सीएचसी के पीछे मोड़ पर से जमींदारी बांध बना था जिसके कुछ अवशेष आज भी हैं। प्रमुख प्रतिनिधि ने डीएम को यह भी बताया कि नए सिरे इजरा, संग्रामपुर, मंगलापुर भवानीपुर मलाही टोला से लेकर डुमरिया तक जमींदारी बांध का निर्माण हो जाता हैं तो बहुत हद तक बाढ़ से निजात मिल सकती हैं। इसके निर्माण से चम्पराण तटबंध गण्डक नदी के बाढ़ के पानी का असर भी कम पड़ेगा। वही हजारो हेक्टेयर भुमि जो बाढ़ से प्रभावित रहती है कृषि योग्य होने जाने के साथ लगभग बीस हजार की आबादी को इस जमींदारी बांध का लाभ मिलेगा। इस दौरान बीडीओ अनुराग आदित्य,सीओ अतुल कुमार सिंह,बीपीआरओ म0 अताउल्लाह, समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।