शेखपुरा मंथन सभागार में जनता दरबार का आयोजन, में 15 मामलें में से कई मामले का ऑन्दास्पोर्ट निपटारा किया गया

Breaking news News बिहार


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला प्रभारी पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया शुक्रवार को जनता दरबार में कुल 15 मामलें आयें जिसमें चापाकल से पानी लेने से रोकने सफाई कर्मी का वेतन बढ़ोतरी नहीं होने के विरूद्ध हड़ताल करने सुरक्षा प्रदान करने जमीन को अवैध तरीके से बिक्री करने खराब चापाकल की मरम्मति करने पैन की सफाई करने केबाला देने में बिलम्ब करने आवेदकगण को दबंग द्वारा जानबूझकर परेशान करने आम रास्ता पर यात्री शैड बनाने इत्यादि से संबंधित मामलें आये थें पिंजड़ी पंचायत के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सरकारी चापाकल से पानी लेने पर राकेश डाकुर द्वारा मना किया जाता है शेखोपुरसराय अंतर्गत सफाई कर्मी द्वारा बताया गया कि मेरा वेतन वृद्धि की जाय नही तो हमलोग हड़ताल पर रहेंगे रामजानपुर निवासी रेणु कुमारी द्वारा बताया गया कि मारपीट कर घर से बाहर कर दिया गया है गिरिहिंडा निवासी ब्रहमदेव प्रसाद द्वारा बताया गया कि मरे निजी जमीन को मरे बहनों और उसके पति सुनील कुमार मेहता द्वारा अवैध तरीके से बेच दिया गया लहना निवासी मथुरा महतो द्वारा बताया गया कि मरो वार्ड नं॰-9 में कई महीनो से चापाकल खराब है। रामचंद्र महतो द्वारा बताया गया कि मरो निजी जमीन को अवैध तरीके से उदय महतो तथा सुजीत कुमार के द्वारा जमीन कब्जा कर जोत रहें है बलवापर निवासी रामबहादुर यादव द्वारा बताया गया है कि बरबीघा के वार्ड नं॰-18 सड़क पइन की सफाई नहीं रहने के कारण वहाॅ के ग्रामीणों द्वारा अक्सर लड़ाई होता है मुरारपुर निवासी साधु महतो द्वारा बताया गया है कि जिला निबंधन कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा प्रतिलिपि देने में टाल-मटोल कर रहें है ग्राम सनैया निवासी संजय भगत द्वारा बताया गया है कि मनीष कुमार जो जिला परिषद् अरियरी के पुत्र है मेरे घर से सटाकर यात्री शैड बना रहें है बैठक में अपर समाहर्ता जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सभी वरीय उप समाहर्ता के साथ साथ अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण सभी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थें।