राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार रविवार को सिकंदरपुर स्थित स्वर्गीय कल्याण व विकास के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। इस मौके पर श्री कुमार ने दोनों मृतक नौजवान के असामायिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को धैर्य धारण कराने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
विदित हो कि बीते चार दिन पूर्व दोनों नौजवान युवक का मृत्यु हृदय गति रुकने से हो गया था । स्वर्गीय कल्याण (34 वर्ष वर्ष) समस्तीपुर जिले के मोहदीनगर यूनियन बैंक में कार्यरत थे, जिनकी मृत्यु चुनाव ड्यूटी के दौरान हो गया था । वे जिले के नरम ग्राम निवासी बबलू शर्मा के पुत्र थे। वही विकास कुमार( 32 वर्ष )का मृत्यु हृदय गति रुकने से गुरुग्राम में हो गया था। वे औराई प्रखंड के संरचिया ग्राम निवासी पूर्व मुखिया ललन सिंह के पुत्र थे। वे गुरुग्राम स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर अधिकारी कार्यरत थे।
स्वर्गीय कल्याण व विकास के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करने वालों में भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह , नरेंद्र कुमार सिंह, मुखिया मनीष कुमार, अंकेश ओझा ,गुलशन कुमार , आनंद प्रकाश , रितेश ओझा आदि प्रमुख हैं।