सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान में किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने कई गांव में निरंतर बिजली कटौती की समस्या को लेकर

Breaking news News उत्तरप्रदेश




अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए हंगामा काटा।


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


मंगलवार को संगठन के नकुड़ तहसील अध्यक्ष राहुल चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता व सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो कर राजपुर, पीर माजरा, नूरखेड़ी आदि गांवों में निरंतर हो रही बिजली कटौती की समस्या को लेकर रामपुर मनिहारान में स्थित बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) के कार्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने समस्या से आक्रोशित हो कर प्रदर्शन कर हंगामा किया। इस दौरान तहसील अध्यक्ष राहुल चौधरी ने कहा कि जहां भीषण गर्मी व लू से लोगों में त्राहि त्राहि मची हुई है वहीं बिजली विभाग की अनदेखी के कारण क्षेत्र के कई ग्रामों में बिजली की भारी कटौती कर ग्रामीणों के साथ दोगला व्यवहार किया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है। एक्सईएन की गैरमौजूदगी में उपस्थित विभाग के एसडीओ व जेई ने ग्रामीणों की समस्या को सुनकर तुरंत विधुत आपूर्ति बहाल करायी और आश्वासन दिया दो दिन के भीतर व्यवस्था में सुधार कर आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी। संगठन के पदाधिकारियों ने भी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विभाग द्वारा शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार कर 15, 16 घन्टे विधुत आपूर्ति नहीं दी गई तो दोबारा बिजली घर का घेराव कर प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष ठाकुर अजब सिंह, कुशलपाल फौजी भगवानपुर, प्रदीप राणा, शक्ति राणा, विनोद राणा खुड़ाना, विनोद राणा दलहेड़ी आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।