पीएम मोदी के आने से पहले ही सीमेंट ईट करोबारी की हत्या से बिक्रम में फैली सनसनी, थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई हत्या।

Breaking news News क्राइम बिहार



बिक्कु कुमार

राजधानी पटना में देर रात एक बार फिर अपराधियों के द्वारा खूनी वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दे की आगामी 25 में को पटना से सटे विक्रम में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का चुनावी जनसभा होनी है ठीक उससे पहले ही अपराधियों ने खूनी वारदात को अंजाम दे दिया। बता दे की घटना विक्रम प्रखंड अंतर्गत रानी तलाब थाना क्षेत्र की है। जहां बताया जा रहा है कि थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर ही अपराधियों ने खूनी वारदात को अंजाम देते हुए एक करोबारी की हत्या कर दिया है। मृतक व्यक्ति सीमेंट ईट फैक्ट्री का मालिक था। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी मामले की जांच करने में जुटी हुई है। वहीं मृतक की पहचान डोरापुर गांव निवासी नरेश सिंह के पुत्र अमरजीत सिंह के रूप में की गई है। अमरजीत सिंह कनपा पुल के पास ही सीमेंट ईट की फैक्ट्री लगाकर ईट का कारोबार करता था। फिलहाल घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरे की जांच कि जा रही है। वहीं शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या चाकू गोदकर की गई है। बता दें कि लगभग 6,7 माह पुर्व भी रानीतलाब थाना के समीप ही एक बालू करोबारी की हत्या कि गई थी। अब थाना के ठीक नजदीक में एक बार फिर हत्या का सवालिया निशान पुलिस पर उठना लाजमी है। दूसरी तरफ भारत के प्रधानमंत्री का चुनावी जनसभा भी नजदीक है। इस हत्या से साफ़ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री की आगमन को लेकर आस पास के थाना क्षेत्र में कितनी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां की गई है।