मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है तब हिंदू और मुसलमान के झगडे खत्म हो गए हैं। मुसलमानो के लिए सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी करा कर सुरक्षित किया, साथ ही मदरसों का भी सरकारीकरण किया गया है। जो राजद सरकार में कभी नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि मेरा भाजपा से संबंध बहुत पुराना है। भले एक दो बार राजद वाले के साथ हो लिया था पर अब कभी संभव नहीं है।
मुख्यमंत्री श्री कुमार लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज पश्चिम चम्पारण से एनडीए समर्थित बीजेपी प्रत्याशी डॉ संजय जयसवाल के समर्थन में रक्सौल के भेलाही में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने कांग्रेस और राजद पर खुब निशाना साधा। कहा जितनी उन लोगों ने गड़बड़ी की है चुनाव बाद जांच कराएंगे। कहा कि मैरी सरकार में बिहार में अब महिलाएं आगे बढ़ रही हैं।