रिपोर्ट नकुड़।
कस्बे के रामलीला भवन में चल रहे रामलीला महोत्सव में बुधवार रात्रि लीला में मेघनाथ ,अहिरावण के मारे जाने पर लंकाधिपति रावण बड़े ही उदास व चिंतित नजर आते है। रावण युद्ध मे मेघनाथ सहित मारे गए योद्धाओ का बदला लेने स्वयं युद्ध के मैदान में आ जाता है।श्री राम व रावण के बीच भीषण युद्ध होता है। युद्ध मे प्रभु श्री राम के हाथों रावण का वध होते ही पूरा पंडाल श्रीराम के जयघोष से गूंज उठता है।मंचन के दौरान यह भी दिखाया गया कि मृत्यु शैया पर लेटे लंकाधिपति रावण लक्ष्मण को कुछ विशेष ज्ञान की बात बताते ।श्री राम का अभिनय विपिन शर्मा लक्षमण का जतिन अभिनय रावण का अभिनय मनीष नामदेव ने किया।लीला का शुभारंभ सरसावा चेयरमैन पति राजू पंवार ,संजय सिंघल,सुनीत कर्णवाल,अश्वनी मित्तल ,जितेंद्र गोयल,अभिनव सिंघल ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता महोत्सव समिति के प्रधान अक्षय गोयल महामंत्री गौरव सिंघल,प्रशान्त गोयल, साहिल सिंघल,श्री रामलीला मंडल के प्रधान सुरेश कश्यप,प्रदीप धनगर,अरुण धनगर राकेश भारद्वाज रामनाथ निरंकारी आदि रहे।