सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानमान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पवन सिंह राठौर ने संगठन की कार्यशैली को लेकर चर्चा की और मतदान करने की शपथ दिलाई।

उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ ब्लॉक इकाई नकुड़ की मासिक बैठक का आयोजन किसान जूनियर हाई स्कूल कुंदनगढ़,इस्लामनगर में किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरवर सिंह सैनी ने समस्त अतिथियों का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पवन सिंह राठौड़ ने कहा कि हमें दूसरो की चर्चा न करते हुए संगठन की कार्यशैली के विषय में चर्चा करके अपने संगठन को आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर उन्होंने लोकसभा के चुनाव में मतदान करने के लिए अपने आस पडौस में लोगो को जागरूक किये जाने पर बल दिया और बैठक में उपस्थित सभी को चुनाव में मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि संगठन से जुड़े एक एक व्यक्ति के लिए हम आधीरात भी उनके साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि हमें अपने संगठन को और मजबूत करना है और संघ का विस्तार करने के लिए अधिक से अधिक लोगों से संपर्क करके अपने संगठन को मजबूत करना है। सुधीर कुमार ने कहा कि प्रवेश के समय नो ड्यूज या टी सी लेने पर जोर दिया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण शर्मा व संचालन बृजपाल सिंह सिरोही ने किया। इस दौरान नरेश चंद शर्मा, ब्रजपाल सिरोही, जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, कुलदीप, ललित धीमान, रामपाल, राकेश उपाध्याय, विक्रम सिंह, पलटू राम सहित संघ से जुड़े प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।