रामपुर मनिहारानआगामी त्योहारों के मद्देनजर कोतवाली में आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने त्यौहारों को आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।

Uncategorized

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

रविवार को कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी त्यौहार नवरात्रे और ईद उल फितर व महर्षि बाबा कालू जी की जयंती आदि त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाएं जाने को लेकर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने उपस्थित गणमान्य लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है। पुलिस सभी पर नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि त्यौहार में अशांति व अफवाहें फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में मौजूद वक्ताओं ने त्यौहार पर बाजारों में फैले अतिक्रमण पर नाराजगी जताते हुए रोक लगाने की मांग की। इस दौरान नगर पंचायत पूर्व चैयरपर्सन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, आफताब मलिक, संदीप सैनी, काजी नदीम उल हक, मौलाना शमशीर कासमी, विकास सैनी,नदीम अहमद, ताहिर लँढोरा, नफीस सैफी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।