
पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभी खुलासा नहीं कर रही है। भागलपुर: बिहार के भागपुलपुर में सजौर थानाक्षेत्र के जुआखर के समीप शाहकुंड के सतपरैया गांव निवासी डाककर्मी मिथलेश की गोली मारकर की गई हत्या के दूसरे दिन नया मोड़ आ गया है। मृतक के शिक्षक भाई धनंजय कुमार ने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। हालांकि पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभी खुलासा नहीं कर रही है। साथ ही इस घटना में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। मृतक के भाई ने बताया कि बाइक चालक शाहकुंड के मकंदपुर निवासी सियाराम साह के पुत्र सौरभ कुमार का मेरे भाई मिथलेश से दोस्ती थी। दोस्ती के कारण अक्सर घर आता था। उसी दौरान डाककर्मी की पत्नी के करीब आ गया। साजिश के तहत सौरभ ने डाककर्मी को अपने स्कूटी पर बैठाकर सजौर बाजार ले गया। जहां सौरभ ने पहले से भाड़े के अपराधियों को सेट कर रखा था। जैसे ही सौरभ शीतला स्थान के समीप पहुचा कि कार से उतरकर भाई की हत्या कर सभी फरार हो गए। बाद में सौरभ ने गांव आकर परिजनों को जानकारी दी। मृतक के भाई ने अपने भाई की पत्नी अंजली व दोस्त सौरभ पर मिलकर भाड़े के अपराधी से हत्या कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मां सुशीला देवी ने इन दोनों के साथ पांच-छह अज्ञात के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस के तकनीकि अनुसंधान में ये बात सामने आ चुकी है।