आखिरकार सरकार झुकी, किया एस आई टी का गठन, चारों ओर से घिरते देख सरकार की खुली नींद।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -आखिरकार सरकार मेडिकल की तैयारी कर रही गायत्री कांड में झुकी है, और एस आई टी का गठन कर त्वरित जांच का आदेश निर्गत किया है।
यहां यह बता दें कि जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पतिआवाॅ निवासी गायत्री कुमारी जो पटना के शम्भू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही थी। भविष्य संवारने के आस में पिता ने अपनी बेटी को डाॅक्टर बनाने का जो सपना देखा था, उसे
दरिंदों ने बेटी गायत्री के साथ अमानवीय व्यवहार कर सपना को चुर चुर कर दिया, फलस्वरूप बीते 11 जनवरी को इलाज के क्रम में बेटी गायत्री की मौत हो गई थी।


गायत्री के साथ हुई अमानवीय व्यवहार एवं गर्ल्स हॉस्टल के संचालक विरूद्ध,परिजनों ने दरिंदों पर कार्रवाई हेतु पटना के कारगिल चौक पर शव को रख पर्दशन किया, तथा सरकार से कार्रवाई की मांग किया था,मामला तब ज्यादा संवेदनशील हो गया,जब पटना पुलिस ने न्याय की गुहार लगा रही परिजनों पर लाठी चार्ज कर, उल्टे परिजनों एवं परिजनों को साथ दे रहे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
मामला इतना तुल पकड़ा,चुकी एक होनहार बेटी के साथ हुई अमानवीय व्यवहार, तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सरकार की घोषणा खोखला साबित खिलाफ , एवं पुलिस की कार्यशैली पर लोगों का ग़ुस्सा उमड़ पड़ा।
घटना आग की तरह बिहार ही नहीं अपितु पुरे देश में फैला देख,पिड़ित परिवार से मिलने मृतिका गायत्री के घर सम्वेदना व्यक्त करने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, एवं बेटी के साथ हुई अमानवीय व्यवहार एवं न्याय दिलाने हेतु पिड़ित परिवार से मिलने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव,जन सुराज के प्रशांत किशोर, स्थानीय विधायक राहुल कुमार, पूर्व विधायक घोषी सह माले नेता रामबली सिंह यादव सहित अन्य नेता ने पुरजोर घटना का विरोध कर न्याय की मांग किया,यही नहीं न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन करने की बात कही।


मामला को तुल पकड़ते देख आखिर कार सरकार ने एस आई टी का गठन कर कार्रवाई करने का आदेश निर्गत किया है।
उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने चारों ओर से घिरते देख आखिर कार एस आई टी गठन कर तत्काल कार्रवाई का आदेश निर्गत किया।एस आई टी टीम का गठन करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक , केन्द्रीय क्षेत्र पटना को जिम्मेवारी दी गई है, जिसमें एक महिला एवं एक पुरुष पुलिस उपाधीक्षक,एक महिला एवं एक पुरुष पुलिस निरीक्षक तथा पुलिस अवर निरीक्षक एवं सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सदस्य होंगे। वहीं आदेश में निर्देशित किया गया है कि तत्काल जांच कर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। वहीं पुलिस महानिरीक्षक प्रतिदिन जांच एवं कारवाई तथा अनुसंधान करने की बात कही गई है।