
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट
जहानाबाद -जिले से एक अजीबोगरीब एक खबर निकलकर सामने आई है, जहां नाली से सफाई के दौरान सैकड़ों अंग्रेजी शराब की खाली बोतल निकल रहा है।शराब की खाली बोतल निकलने से जितनी मुंह उतनी बातें निकल रहा है।कुछ लोगों का शरारती बातें करते हुए कहना है कि, बिहार में आदमी पर शराबबंदी है,पर नाली पर तो वैन नही है, इसलिए अब नाली ही शराब सेवन करने लगा है, चुकी वो न तो जेल जाएगा, और न जूर्माना लगेगा। वही कुछ लोग उपहास उड़ाते हुए बताया कि चुकी बिहार में शराब बंदी कानून लागू हैं, तों नाली को शराब की लत लगना स्वाभाविक है।
जी हां यह चौंकाने वाली बात सामने आई है कि जिले के राजा बाजार इलाके की है, जहां नाली सफाई के क्रम में सैकड़ों बोतल अंग्रेजी शराब की खाली बोतल निकल रहा है।
वही एक सफाई कर्मी ने बताया कि नाली जाम रहने से पानी सड़क पर आ जा रहा था।जब नाली सफाई करने लगा तो अभी सफाई कार्य प्रारंभ किए हुए मात्र दस से पंद्रह मिनट में ही सैकड़ों खाली बोतल निकला है, और निकल ही रहा है।
अब यहां यह सवाल उठता लाजमी है कि जब बिहार में शराबबंदी है, पुलिस की भी तैनाती प्रत्येक चेक पोस्ट पर है, उत्पाद विभाग भी छापामारी कर रही है, फिर भी इतनी भारी संख्या में शराब की बोतल कैसे निकल रहा है।आम लोगों का कहना है कि चेकिंग के नाम पर क्या खानापूर्ति किया जाता है,या शराब माफिया से पुलिस का गठजोड़ है। क्या पुलिस के सहयोग से नगर क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री हो रही है।इन ढेर सारी सवालों का जवाब आखिर कौन देगा।
लोगों का कहना है कि आखिर कैसे और कहां से नाली से खाली बोतल निकल रहा है,जब बिहार में शराब बंदी है। वही लोगों का कहना है कि इससे पूर्व भी नाली सफाई के क्रम में और जगहों पर भी शराब की बोतलें निकलने की घटना आई थी।
खैर मामला जो कुछ भी हो लेकिन इतना तो तय है कि बिना पुलिस के सहयोग से शराब की बिक्री संभव नहीं हो सकता।
