राज्य स्तरीय गेम्स,भारतोलन 2025 का किया गया शुभारंभ।

Breaking news News बिहार



अरवल एवं घोषी विधायक तथा जिला पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम का उद्घाटन।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले के खेल भवन में राज्य स्तरीय, गेम्स भारोत्तोलन 2025 का शुभारंभ अरवल विधायक मनोज कुमार,घोषी विधायक रितुराज कुमार एवं जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने संयुक्त रूप से द्बीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जिला पदाधिकारी ने बताई कि गेम्स, भारोत्तोलन, राज्य स्तरीय एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया है,जो 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता में पुरे बिहार से जूनियर एवं सीनियर श्रेणी के‌410 बालक एवं बालिका भाग ले रही है।


उन्होंने बताई कि बिहार सरकार खेल को बढ़ावा देने हेतु काफी प्रयासरत हैं, जिसे लेकर जिला में खेल के प्रति हमेशा बालक एवं बालिका को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। वही जिला से कई खिलाड़ियों ने पदक लेकर जिला का नाम रौशन किया है। उन्होंने खिलाड़ियों को भी उत्साहित करते हुए अपने सम्बोधन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आवाह्न किया।
उन्होंने बताई कि हाल ही में जिले के दो खिलाड़ी क्रमशः उज्जवल कुमार एवं आदित्य राज ने राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में पदक जीतकर जिला का मान बढ़ाया है। वही उन्होंने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मंच पर प्रदेश का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी।
वही घोषी विधायक रितुराज कुमार ने खेल को बढ़ावा का प्रयास करने हेतु जिला पदाधिकारी को सराहना किया,साथ ही प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बनने की शुभकामना दिया। वही अरवल विधायक मनोज कुमार ने प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर बिहार का नाम रौशन करने का शुभकामना दी।
कार्यक्रम में स्टेट भारोत्तोलन एसोसिएशन के चेयरमैन अरुण कुमार केशरी,चीफ कोच राजगीर खेल अकादमी गुरुवि॑दर सिंह, तकनीकी प्रशिक्षक, सहित अपर समाहर्ता विभागीय जांच विनय कुमार,अपर समाहर्ता जिला लोक शिक़ायत निवारण राजीव कुमार, एवं पूनम कुमारी भी उपस्थित रहे।