किसी बच्चे के भविष्य के सामने दीवार नहीं बन पाएगा जन्मजात हृदय रोग, रोटरी क्लब ऑफ मोतिहारी कराएगी इलाज: अध्यक्ष

Breaking news News बिहार स्वास्थ्य
  • हृदय रोग से पीड़ित 8 बच्चे पश्चिम बंगाल हुए रवाना
  • हावड़ा स्थित हॉस्पीटल में होगा बच्चों का ऑपरेशन
  • रोटरी की सेवाएं लोगों को कर रही प्रेरित: एसपी
    मोतिहारी। रोटरी क्लब ऑफ मोतिहारी ने एक विशेष अभियान की घोषणा की। क्लब जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित 50 बच्चांे का नि:शुल्क ऑपरेशन कराएगा। फस्ट फेज में कुल 8 बच्चे परिजनों के साथ पश्चिम बंगाल रवाना हो गए। जहां नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल, हावड़ा में उनका ऑपरेशन होगा। जानपुल चौक स्थित वीके गार्डन परिसर में रोटरी क्लब की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि रोटरी क्लब की सेवाएं लोगों को प्रेरित कर रही है। जन्मजात हृदय रोग का उपचार महंगा व काफी जटिल है, लेकिन रोटरी क्लब पूरी प्रक्रिया का आर्थिक बोझ स्वयं उठाएगी। इस पहल के माध्यम से क्लब ने यह संदेश भी दिया है कि कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी से उपचार से वंचित न रहें। हर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान हो। अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने कहा कि जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित चयनित 8 बच्चों का ऑपरेशन रोटरी क्लब ऑफ मोतिहारी व नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल, हावड़ा के सहयोग से नि:शुल्क होगा। प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ. अमित कुमार हैं। पीड़ित बच्चों में बेलबनवा मुहल्ला निवासी अलका कुमारी, रामनगर निवासी अर्पणा कुमारी, बगहा निवासी महापार नूर, सोनम प्रवीण, ढाका निवासी प्राची कुमारी, अजगरी निवासी हेमा कुमारी, ढाका से अरीबा नाज शामिल है। बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी गए हैं। उनके रहने व भोजन की व्यवस्था भी रोटरी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर उप महापौर लालबाबू प्रसाद, सचिव आशीष सोनी, संजय जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. विवेक गौरव, डॉ॰ एल बी प्रसाद, डॉ॰ अमित कुमार, डॉ॰ संतोष कुमार,डा सुमित सौरभ आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

प्रत्येक मरीज पर 4-5 लाख रुपए आता है खर्च

अध्यक्ष ने कहा कि जन्मजात हृदय रोग का इलाज का खर्च प्रत्येक मरीज पर 4 से 5 लाख रुपए आता है। उन्होंने अपील की है कि जिले के किसी बच्चे को दिल की बीमारी है, तो उनके अभिभावक रोटरी क्लब ऑफ मोतिहारी से संपर्क कर सकते हैं। संस्था की कोशिश है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को भी इलाज की सुविधा स्वोच्च स्तरीय मिले। अब जन्मजात हृदय रोग किसी बच्चे के भविष्य के सामने दीवार नहीं बन पाएगा। जीवन की रक्षा का हमारा अभियान निरंतर चलता रहेगा।

इस मौके पर महेश प्रसाद सिन्हा, मनीष कुमार, रोहित शाह, राजीव विजडम, मीना मिश्रा, अभिषेक कीडिया और बड़ी संख्या में सदस्य एवं मरीज के परिजन उपस्थित थे।


बिहार प्रभारी मनीष कुमार