
– हथियार तस्कर उपेंद्र सिंह कश्मीर में करता था पेंटर का काम, पत्नी सहित गिरफ्तार
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
चुनाव से पूर्व पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
पूर्वी चंपारण पुलिस टीम ने एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र स्थित जितवारपुर गांव निवासी उपेंद्र सिंह के आलीशान मकान में छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इस दौरान करीब दो लाख नकदी समेत भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी बरामद किया है। इस छापेमारी की कार्रवाई के साथ पुलिस ने उपेंद्र सिंह एवं उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उपेंद्र सिंह बाहर में पेंटर का काम करता है। एक पेंटर होते हुए उसने बड़ा आलिशान मकान और संपत्ति कैसे अर्जित की यह भी जांच की जा रही है।
इस संबंध में एसपी ने बताया कि गोविंदगंज थाना क्षेत्र के जितवारपुर में
कल रात भर करीब 200 पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ चार घंटे तक हथियार तस्कर उपेंद्र सिंह के घर चली छापामारी में आधा दर्जन हथियार और सैकड़ों गोलियों के साथ दो लाख से अधिक कैश और शराब की बोतलें बरामद किए गए। हथियार तस्कर उपेंद्र सिंह एवं उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी की कार्रवाई में
1 कार्बाइन, 1 राइफल, 3 पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 100 से ज्यादा गोली एवं दो लाख से अधिक कैश बरामद किए गए हैं।
बताया कि उपेंद्र सिंह पिछले बीस वर्षों से कश्मीर में रहकर पेंटर का काम करता था। दिवाली में घर आया था। पूछताछ के आधार पर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
इस रेड में साइबर डीएसपी, अरेराज डीएसपी और चकिया डीएसपी , तकनीकी शाखा सहित कई थाना की पुलिस ने भाग लिया।
वहीं इस रिकवरी में कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार की भूमिका सराहनीय रही। उन्हें प्रशस्ति पत्र और कैश रिवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। टीम के अन्य सदस्यों को भी रिवॉर्ड दिया जाएगा।

