अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित।

Breaking news News खेल खुद बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।


जहानाबाद -अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला अंतर्गत मुरलीधर उच्च विद्यालय, तथा कस्तूरबा गांधी उच्च आवासीय बालिका विद्यालय, में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के तहत मुरलीधर उच्च विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने बालिकाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा, और समाज में उनकी भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में मुरलीधर उच्च विद्यालय की छात्रा अनिषा कुमारी, अनुप्रिया कुमारी और सृष्टि वंदना एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा रागिनी कुमारी , स्नेहा कुमारी, नेहा कुमारी को पुरस्कृत किया गया ।

बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की जीवनी पर आधारित पुस्तक “अग्नि की उड़ान को उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति कुमारी ने पुरस्कार प्रदान किया गया।



इस अवसर पर रचना जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ,आकांक्षा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, होमा इरफान, वरीय उप समाहर्ता नेहा कुमारी, वरीय उप समाहर्ता तथा प्रियंका सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम, उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में ज्योत्सना कुमारी केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर, शैलेश कुमार जेंडर स्पेशलिस्ट, अंजुसा कुमारी (केश वर्कर), विद्यालय के शिक्षकगण सहित बड़ी संख्या में छात्र एवम छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा उन्हें प्रेरित करना था।